धनबाद: बीसीसीएल के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में लगभग 3 वर्षों से मैनुअल लोडिंग बंद है. 27 जनवरी से लोडिंग शुरू होनी थी लेकिन सुरक्षा कारणों से आज लोडिंग नहीं शुरू हो सकी. मजदूरों ने बीसीसीएल प्रबंधन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
जनवरी 2018 से बंद पड़े प्रोजेक्टर में तीन साल के बाद 27 जनवरी को मैनुअल लोडिंग शुरू होनी थी, लेकिन जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा बल मुहैया नहीं कराए जाने के कारण लोडिंग शुरू नहीं हो सकी.
जिसकी वजह से नाराज स्थानीय मजदूरों ने बीसीसीएल एरिया सिक्स प्रबंधन के खिलाफ विश्वकर्मा प्रोजेक्ट परिसर में ही जमकर नारेबाजी की एवं आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.