धनबाद: जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के टोपाटांड गांव के खेत में खजूर के पेड़ से लटके एक शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान पूर्णाडीह पंचायत के बूढ़ाशेर गांव निवासी रामेश्वर बास्की के 40 वर्षीय पुत्र विनोद वास्की के रूप में की गई है.
धनबाद में युवक ने की आत्महत्या, क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर लौटा था घर, लोग कर रहे थे परेशान - धनबाद के टुंडी में आत्महत्या
धनबाद के टुंडी में खेत में एक युवक का शव खजूर के पेड़ से लटका हुआ मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी करने के बाद वह घर लौटा था, लेकिन गांव के लोग उसे परेशान कर रहे थे.
और पढ़ें- झारखंड से 1376 मजदूरों को भेजा जाएगा भारत-चीन बॉर्डर, सड़क निर्माण कार्य में करेंगे काम
बताया जा रहा है कि मृत युवक 22 मई को मुंबई से वापस धनबाद लौटा था. गांव के स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 16 दिनों तक रहने के बाद वह अपने घर आया था, लेकिन गांव वाले उसे कोरोना के मरीज बता कर परेशान करने लगे. युवक अपनी स्वास्थ्य जांच कराने की बात कहकर साइकिल से निकला और अपनी बहन के घर पहुंचा. वहां भी उसके साथ गांव वालों की ही तरह ही व्यवहार किया गया, जिसके कारण फांसी लगाकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है और आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है.