धनबाद: अपने एक रिश्तेदार के साथ हो रही मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंचे एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. चाकू मारने वाला शख्स हाल ही में जेल से छूट कर अपने घर लौटा है. वह चोरी के आरोप में जेल में बंद था. जेल से छूटने के बाद उसका हौसला और भी बढ़ गया है.
मारपीट के दौरान बीच बचाव करना व्यक्ति को पड़ा महंगा, चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट - etv news
धनबाद में एक व्यक्ति को बीच बचाव करना महंगा पड़ गया. उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी उसके घर के पास का ही रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मामला जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कुमारडूबी शिवलीबाड़ी का है. जहां रिजवान नाम के व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. उसकी हत्या घर के पास ही रहने वाले इमरान उर्फ चंगलु ने की है. बताया जा रहा है कि रिजवान के एक रिश्तेदार और इमरान के बीच मारपीट हो रही थी. इस दौरान रिजवान मौके पर बीच बचाव करने पहुंचा. इस बीच बचाव में इमरान ने रिजवान के ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजन जख्मी रिजवान को लेकर आनन-फानन में SNMMCH अस्पताल लेकर निकले, लेकिन गोविंदपुर के पास रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
लोगों ने की इमरान के ऊपर कार्रवाई की मांग: स्थानीय लोगों का कहना है कि इमरान उर्फ चंगलु हाल ही में जेल से छूट कर वापस घर आया है. चोरी के आरोप में वह जेल में बंद था. जेल से छूटने के बाद उसका मनोबल और भी बढ़ गया है. वह क्षेत्र में रंगदारी करता है. ऐसे लोगों को समाज में रहना कहीं से भी उचित नहीं है. ऐसे लोग आए दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम देते रहेंगे. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इमरान के ऊपर कानूनी कार्रवाई के तहत उसे जेल में डाल दिया जाए. सूचना पर निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार के साथ कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने मृतक राजू के परिवार वालों से पूछताछ की है. हालांकि, घटना के बाद से आरोपी चंगलु फरार है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.