धनबाद:जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बाबूडंगाल गांव में एक व्यक्ति की चानक में धकेलकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला उसका पड़ोसी है.
चानक में धकेलकर की हत्या
धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बाबूडंगाल गांव में किशन राय नाम के व्यक्ति की हत्या उसके पड़ोसी पिंटू सिंह ने चानक में धकेलकर कर दी. किशन के साथ पहले उसने मारपीट की. उसके बाद उसे चानक में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के समक्ष उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें-एयरटेल ने कारोबारों के लिए पेश किया घर से काम का समाधान
पैसे की लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पैसे का कुछ लेन-देन था. इसी वजह से इस तरह की घटना घटी. घटना के वक्त पिंटू शराब के नशे में था. किशन राय के पास रहने वाले एक व्यक्ति उसे सुबह घर से बुलाकर ले गया था, लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा. उसके बाद मतक के भाई ने रामजाने के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. बाद में यह बातें सामने आई कि पिंटू जब किशन के साथ मारपीट कर रहा था, तब रामजाने ने उसे बचाने की कोशिश की थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.