धनबादः कोल नगरी के रेलवे स्टेशन से सटे बरमसिया ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के दलाही गांव के रहने वाले मताल सोरेन के रूप में हुई है.
काम करने निकला था घर से
इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पॉकेट से एक कागज पर लिखे मोबाइल नंबर के जरिए रेल पुलिस में तैनात एएसआई गोविंद सिंह ने उसके परिजनों से संपर्क किया, जिसके बाद मृतक के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध हो सकी. परिजनों के मुताबिक मताल अपने कुछ साथियों के साथ काम करने के लिए बाहर जाने की बात कहकर घर से निकला था.