झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका के युवक की धनबाद में मौत, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव - रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद

धनबाद में एक ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक दुमका का रहने वाला था और वह काम करने के लिए घर से निकला था.

युवक का शव

By

Published : Aug 22, 2019, 3:30 PM IST

धनबादः कोल नगरी के रेलवे स्टेशन से सटे बरमसिया ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के दलाही गांव के रहने वाले मताल सोरेन के रूप में हुई है.

देखें पूरी खबर


काम करने निकला था घर से
इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पॉकेट से एक कागज पर लिखे मोबाइल नंबर के जरिए रेल पुलिस में तैनात एएसआई गोविंद सिंह ने उसके परिजनों से संपर्क किया, जिसके बाद मृतक के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध हो सकी. परिजनों के मुताबिक मताल अपने कुछ साथियों के साथ काम करने के लिए बाहर जाने की बात कहकर घर से निकला था.

यह भी पढ़ें- उफनती कोयल नदी में युवती ने लगाई छलांग, प्रेम-प्रसंग में जान देने की कोशिश


ट्रेन से गिरकर मौत
फिलहाल धनबाद रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. इस घटना का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं लगाया जा सका है. ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका जतायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details