झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः कतरी नदी में नहाने गया युवक डूबा, खोज जारी, घंटों बाद भी नहीं पहुंची पुलिस - धनबाद में कतरी नदी में नहाने गया युवक डूब गया

धनबाद के बाघमारा के कतरी नदी में नहाने गया एक 27 वर्षीय युवक नदी में डूब गया. फिलहाल स्थानीय ग्रामीण युवक की तलाश कर रहे है. वहीं ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची.

man drowned.
युवक की तलाश जारी.

By

Published : Jul 8, 2020, 5:53 PM IST

धनबादः जिले के बाघमारा के कतरास लिलोरी मंदिर के पास कतरी नदी में अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने गया एक 27 वर्षीय युवक नदी में डूब गया. युवक की पहचान दुर्गा कॉलोनी के रहने वाले किशन कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

नदी में डूबा युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कतरास थाना क्षेत्र का रहने वाला 27 वर्षीय किशन अपने दो दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. नदी तट पर अन्य लोग भी नहाने पहुंचे थे. किशन नदी में नहा रहा था और युवक के दोस्त अलग-अलग पोज में तस्वीर ले रहा थे. इसी दौरान किशन का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी के गहरे पानी मे समा गया. गहरे पानी से दो तीन बार वह बाहर आया, उसके बाद वह पानी से नहीं बाहर आया. बारिश के कारण नदी में तेज बहाव है, जिससे किशन के दोस्त उसे झींझींपहाड़ी तट पर बहते देख उधर भागे. अंतिम बार किशन के दोस्तों ने उसे झींझींपहाड़ी नदी तट पर देखा था.

इसे भी पढ़ें-पूर्वी सिंहभूम: शंख नदी में डूबने से 3 युवकों की मौत, 1 शव बरामद

नहीं पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी पाकर आस-पास के सैकड़ों ग्रामीण और युवक के परिजन मौके पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों ने युवक की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. वहीं कतरास पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद भी एक घंटे से अधिक समय बीत जाने तक नहीं पहुंची. युवक शादी सुदा है और उसके दो बच्चे है. घटना से पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details