धनबादः जिला के झरिया इलाके के सुदामडीह थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने एक अज्ञात व्यक्ति के शव को देखा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी.
झरिया इलाके में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी - धनबाद पुलिस
धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-रांची के नगड़ी में डोभा से मिले दो बच्चों के शव, हत्या की आशंका, FSL-डॉग स्कॉड मौके पर मौजूद
सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिवर साइड स्थित बीसीसीएल के पेंटून के पास स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सुदामडीह थाना को दी. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.