धनबादः जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र स्थित दोलावर पंचायत के पांडे टोला स्थित पोल्ट्री फार्म में कार्यरत 32 वर्षीय युवक रवि गोप का शव रहस्यमय अवस्था में पाया गया. रवी गोप विगत 3 माह से पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की देख रेख किया करता था. बीते दो रातों से लगातार वहीं रह कर वह मुर्गियों की देखभाल और प्रहरी के रूप में कार्य कर रहा था. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
धनबादः पोल्ट्री फार्म में रहस्यमय अवस्था में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - धनबाद में युवक का शव बरामद
धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र में एक 32 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें-महिला को पहले बनाया लेस्बियन, फिर वेश्यावृत्ति कराने की कोशिश, मामी सास पर गंभीर आरोप
पोल्ट्री फार्म में व्यक्ति की मौत
गुरुवार सुबह पोल्ट्री फार्म के संचालक नटवर गोप पोल्ट्री फॉर्म पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उन्होंने पीछे की ओर से सिढ़ी लगाकर अंदर प्रवेश किया, जहां उन्होंने रवि को मृत अवस्था में पाया. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना रवि के पिता को दी. साथ ही साथ स्थानीय मुखिया और अन्य समाजसेवियों ने बलियापुर थाना को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, पीड़ित परिजनों का कहना है कि पोल्ट्री फार्म की स्थिति बद से बदतर है. बदबू इतनी कि कुछ पल भी वहां रुकना संभव नहीं है. ऐसे में पूरी रात रवि को वहां रखना कहां तक उचित है.