झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः कोरोना के डर से कुएं में कूदकर दी जान, जिले में लगातार बढ़ रहा आत्महत्या का मामला - धनबाद में युवक ने आत्महत्या की

धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

man committed suicide
युवक ने की आत्महत्या.

By

Published : Aug 9, 2020, 3:11 PM IST

धनबादः जिले में लॉकडाउन के कारण लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है. ताजा मामला जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर लाल बाजार का है, जहां पर एक व्यक्ति ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

देखें पूरी खबर.
लॉकडाउन के कारण हो रही है आत्महत्याएंबता दें कि कोरोना के बाद देश में हुए लॉकडाउन के कारण लोगों का रोजगार ठप पड़ गया है. काफी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं. काफी लोगों की नौकरी चली गई है और जो अपना व्यवसाय कर किसी तरह घर चला रहे थे, उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है, जिस कारण लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. धनबाद में इन दिनों आत्महत्या के मामले में बेहताश वृद्धि हुई है. लगातार जिले के विभिन्न इलाकों से आत्महत्या की खबरें लगभग प्रतिदिन आ रही है.

इसे भी पढ़ें-अपहरण के बाद 4 साल के बच्चे की हत्या, मामा गिरफ्तार

कुएं में कुद कर आत्महत्या
ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार को एक युवक ने कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक बक्से की दुकान चलाता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद से दुकान का धंधा मंदा पड़ा हुआ था. युवक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें आत्मा और साया की भी बात कही गई है.

मृतक को था कोरोना का भय
वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो युवक ने कोरोना के भय से आत्महत्या कर ली है. युवक की दो-तीन दिनों से तबियत खराब थी, जिस कारण उसे कोरोना का भय हो गया था. फिलहाल घटना की सूचना पाकर पुलिस दल बल के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details