धनबाद: जिले के सदर थाना क्षेत्र राजेंद्र पथ स्थित अपने घर की छत से लटककर प्रमोद भारती नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
सदर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ के रहने वाले प्रमोद भारती का शव छत से लटका हुआ मिला. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है. प्रमोद मूर्ति बनाकर और निजी वाहन चलाकर जीवन गुजर बसर किया करता था.