झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद में शख्स ने की आत्महत्या, छत से लटककर दी जान - dhanbad sadar police station

धनबाद सदर थाना क्षेत्र में अपने घर की छत से लटककर प्रमोद भारती नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी संजय तिवारी का कहना है कि लोगों द्वारा पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा.

man committed suicide in dhanbad
धनबाद सदर थाना

By

Published : May 13, 2020, 1:13 PM IST

Updated : May 13, 2020, 7:27 PM IST

धनबाद: जिले के सदर थाना क्षेत्र राजेंद्र पथ स्थित अपने घर की छत से लटककर प्रमोद भारती नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

देखिए पूरी खबर

सदर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ के रहने वाले प्रमोद भारती का शव छत से लटका हुआ मिला. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है. प्रमोद मूर्ति बनाकर और निजी वाहन चलाकर जीवन गुजर बसर किया करता था.

ये भी पढ़ें:जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण करने पहुंचे मंत्री, भूले सोशल डिस्टेंसिंग का मंत्र

स्थानीय लोगों के मुताबिक, प्रमोद का अपने भतीजे के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था. दोनों के बीच अक्सर कहासुनी हुआ करती थी. प्रमोद कुछ दिनों से डिप्रेशन में था. वहीं, थाना प्रभारी संजय तिवारी का कहना है कि लोगों द्वारा पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा.

Last Updated : May 13, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details