धनबाद: जिले के निरसा थाना क्षेत्र के चापापुर ईसीएल ऑफिस के पास 55 वर्षीय एक दुकानदार का शव गुरुवार सुबह उसके अपने ही दुकान में फांसी के फंदे से झूलता मिला है. परिजनों के मुताबिक वह पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था.
फंदे से झूलता मिला दुकानदार का शव, तनाव में लगा ली फांसी - फंदे से झूलता मिला दुकानदार का शव
निरसा थाना क्षेत्र के चापापुर ईसीएल ऑफिस के समीप मीट की दुकान चलाने वाले 55 वर्षीय हीरालाल मंडल ने फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी. वह जामताड़ा जिले का रहने वाला था और धनबाद में रहकर वह अपनी दुकान चलाता था. हीरालाल पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था.
शव
और पढ़ें- हेमंत सरकार ने ट्रेजरी से भुगतान पर लगी रोक का फैसला लिया वापस, अपर सचिव ने जारी किया पत्र
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हीरालाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसका इलाज एक निजी अस्पताल कराया जा रहा था. फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है, ताकि मामला साफ हो सके कि यह हत्या है या आत्महत्या.