धनबाद: जिले के एक युवक ने गिरिडीह के लक्ष्मी मुहल्ला में खुद का गला रेतकर जान दे दी. 37 वर्षीय मुकेश लाल धनबाद के तोपचांची थाना इलाके के गेंदनावाडीह का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का किया केस, परेशान पति ने कर ली आत्महत्या - झारखंड न्यूज
धनबाद के युवक ने गिरिडीह में गला रेत कर आत्महत्या कर ली है. युवक पर उसकी पत्नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज करवाया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
घटना के संबंध में मृतक के भतीजे विक्की सिन्हा ने बताया कि मुकेश की पत्नी श्वेता सिन्हा ने उसपर और उसके परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने मुकेश के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया था.
विक्की के अनुसार, मुकेश अपनी चचेरी बहन के घर पर ठहरा हुआ था और बेहद तनाव में था. इसी तनाव में उसने ब्लेड से अपना गला रेत लिया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. विक्की ने बताया कि मुकेश ने एक सुसाइडल नोट भी लिखा है जिसमें पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जान देने की बात कही गई है.