झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: ओबी के दहकते अंगारे की चपेट में आने से शख्स बुरी तरह से झुलसा, निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज

धनबाद में ओबी की आग से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया है. फिलहाल उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-April-2023/jh-dha-01-hadsa-visbyte-jh10002_08042023144645_0804f_1680945405_122.jpg
Man Badly Burnt By Burning Coals Of OB In Dhanbad

By

Published : Apr 8, 2023, 3:54 PM IST

धनबाद: ओबी के दहकते अंगारे की चपेट में आने से धनबाद में शनिवार को एक शख्स बुरी तरह से झुलस गया है. बताया जाता है कि जिस समय ओबी डंप किया जा रहा था शख्स वहीं पास में शौच के लिए बैठा था. इसी दौरान ओबी डंप किया गया. जिसकी चपेट में आने से शख्स झुलस गया है. हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शख्स को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने मामले में बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढे़ं-Fire In Dhanbad: एलपीजी गैस रिफिलिंग दुकान में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर दुकानदार की हुई मौत

ओबी के दहकते अंगारे की चपेट में आया कैलाशः जानकारी के अनुसार घटना अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जयरामपुर के पास हुई थी. यहां संचालित बीसीसीएल एरिया 10 की सुश्री आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा खनन का ओबी डंप किया जा रहा था. वहीं पास में ही बीआर कंपनी क्षेत्र निवासी कैलाश भुइयां शौच के लिए गया था. इस दौरान ऊपर से वाहन के जरिए ओबी डंप कर दिया गया. जिससे ओबी की दहकते अंगारे नीच बैठे कैलाश पर गिर गए. जिसके कारण वह बुरी तरह से झुलस गया.

निजी अस्पताल में चल रहा है युवक का इलाजः कैलाश के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे. लोगों ने आनन-फानन में झरिया के फूसबंग्ला स्थित एक निजी अस्पताल में युवक को भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस संबंध में कैलाश की पत्नी ने बताया कि कैलाश सुबह शौच के लिए गए थे. इसी दौरान ओबी की चपेट में आने से वह झुलस गया.

बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन पर कार्रवाई की मांगः वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे आजसू के केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र निषाद ने कहा कि बीसीसीएल और डीजीएमएस की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. पूर्व में बीसीसीएल के द्वारा घनी आबादी वाले क्षेत्र में खनन कार्य नहीं चलाने का आश्वासन दिया गया था. इसके बावजूद भी नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है. बगल में स्थित बागडिगी में चल रही इस आउटसोर्सिंग को 2014 में बंद किया गया था, लेकिन फिर से इसे जयरामपुर में चालू करा दिया गया. स्थानीय लोगों ने मामले ने प्रशासन से बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details