धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहारबरवा में बीच बाजार में हुए फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दुर्गा साव है. पुलिस ने इसे बोकारो से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस फायरिंग कांड में शामिल 3 अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. धनबाद पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Firing in Dhanbad: धनबाद में दिनदहाड़े ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, एक घायल
धनबाद में अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहारबरवा बाजार में 13 अप्रैल को मां विंध्यवासिनी मोबाइल दुकान के मालिक रोहित कुमार ठाकुर उर्फ पिन्टू के ऊपर फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जांच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी दुर्गा साव नाम के आरोपी को बोकारो के वास्तु बिहार फेज 2 से गिरफ्तार किया है. पकड़े ग्ए अपराधी के पास से पुलिस ने एक पल्सर बाइक और दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है. पूछताछ में आरोपी ने पिंटू पर गोली चलाने की बात कबूल कर ली है.
वहीं, इस मामले में धनबाद डीएसपी अमर कुमार पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गा साव का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है. दुर्गा रांची में भी एक हत्या के मामले में आरोपी है और बरवाअड्डा की घटना में भी इसके और तीन साथियों की संलिप्तता थी. पुलिस बाकी बचे अपराधियों के तलास के लिए छापेमारी कर रही है.