धनबाद: कोयलांचल धनबाद में आज झारखंड सरकार के आदेश के बाद मॉल, बस सेवा, होटल-रेस्टोरेंट आदि सभी खोल दिए गए हैं, लेकिन जिस प्रकार की चहल-पहल मॉल में दिखनी चाहिए थी उस प्रकार की चहल-पहल नहीं देखी गई. दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाउन में हुए नुकसान की भरपाई करना काफी मुश्किल है. कोरोना कहर के कारण 5 महीनों के अधिक समय से धनबाद के सभी मॉल बंद थे लेकिन आज से झारखंड सरकार के आदेश के बाद राज्य की सभी मॉल खोल दिए गए.
साथ ही साथ बस सेवा, होटल रेस्टोरेंट आदि सभी चीजों को अनलॉक 4.0 में छूट दी गई है. आज से मॉल खोलने के बाद काफी लोग मॉल में पहुंचे लेकिन जिस तरह का रुझान 5 महीनों के बाद मॉल में दिखना चाहिए थी वैसा रुझान ग्राहकों का देखने को नहीं मिला.
इसको लेकर दुकानदार काफी मायूस भी दिखे. दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाउन के बाद हुई भरपाई को पूरा करने में 2 से 3 साल का समय लग जाएगा.
कुछ ग्राहकों ने कहा कि अभी मॉल को नहीं खोलना चाहिए थी. वहीं कुछ ऐसे भी ग्राहक देखे गए जो लगभग 5 महीने पहले ही सामान को खरीदा था और किसी कारणवश आज मॉल खोलने के बाद वह सामान को वापस करने के लिए मॉल में आए हुए थे.