धनबाद: जिला प्रशासन स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मना रहा है. राज्य सरकार ने घर से बाहर निकलने वालों और वाहनों में चलने वाले लोगों के लिए ई- पास को अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन ई- पास को उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट बार-बार क्रैश हो रही है. इससे लोगों को दिक्कत हो रही है.
ये भी पढ़े-शिक्षकों ई-पास नहीं मिलने से हो रही परेशानी, 20 मई तक मार्क्स करना है अपलोड
ई- पास बनी मुसीबत
राज्य सरकार का ई- पास की अनिवार्यता अब आम जनों के लिए मुसीबत बन गई है. सडकों पर जरूरी काम से निकलने पर जुर्माना लग रहा है और जांच कर रही पुलिस किसी तरह की रियायत नहीं दे रही है. धनबाद जिला प्रशासन हर चौक चौराहों में वाहन जांच कर रही है. लेकिन ई-पास बन नहीं पा रहा है.