झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी भीषण आग, चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू, दहशत में लोग

Fire in workshop. धनबाद में भीषण अगलगी की घटना हुई है. गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. अगलगी की इस घटना में लगभग 25 ट्रांसफार्मर जल गए. चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग टीआरडब्ल्यू ऑफिस परिसर में लगी थी.

Major fire breaks out in transformer workshop in Dhanbad
Major fire breaks out in transformer workshop in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2024, 9:09 AM IST

Updated : Jan 12, 2024, 9:40 AM IST

धनबाद के ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी भीषण आग

धनबादः जिले में गुरुवार की रात एक ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में भीषण आग लग गई. जिसके बाद अफरा मच गई. आग में कई ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए. रह रह कर ट्रांसफार्मर के विस्फोट से लोगों में भय का माहौल बन गया. कारखाने में करीब 1 हजार लीटर ट्रांसफार्मर तेल होने के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया. सूचना मिलने के बाद 6 दमकल वाहन के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. विधायक राज सिन्हा घटना स्थल पर पहुंचे. विधायक ने सरकार और जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है.

धनबाद कोयलांचल में कई भीषण अगलगी की घटनाओं के बावजूद जिला प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है. आग से बचाव लोगों की सुरक्षा और भीषण आग पर काबू पाने की कोई व्यवस्था करने में गंभीरता नहीं की है. हालांकि अगलगी की घटना के बाद सरकार, जिला प्रशासन रेस होती है, लेकिन जैसे ही मामला ठंडा होता है वैसे ही सरकार जिला प्रशासन सब भूल जाती है.

ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के बिजली टीआरडब्ल्यू ऑफिस परिसर (ट्रांसफार्मर मरम्मती कारखाना) का है, जहां भीषण आग गुरुवार रात लगभग 10 बजे लगी. आग के भीषण रूप को देख आस पास रहने वालों में डर का माहौल बन गया. भीषण आग की लपटें ऊंची ऊंची उठने लगी. आग के काले गुबार ने पूरे क्षेत्र को अंधकार मय कर दिया. आग लगने की घटना से मौके पर डर अफरा तफरी हो गई.
टीआरडब्ल्यू (ट्रांसफार्मर मरम्मती कारखाना) परिसर में आग लगने के बाद मौके पर रखें कई ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए. बता दें कि इस वर्कशॉप में ट्रांसफार्मर मरम्मती के लिए लाया जाता है, जबकि इस जगह कई पुराने ट्रांसफार्मर भी रखे हुए थे. जानकारी के अनुसार मरम्मत किए गए करीब 20 से 25 ट्रांसफार्मर में आग लगने से ब्लास्ट हो गया और जलकर खाक हो गया. वहीं ट्रांसफार्मर के लिए रखा गया करीब 1 हजार लीटर तेल भी जलकर खत्म हो गया.

आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. दो दमकल की वाहन पहले मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग भयावह होने के कारण दो दमकल की गाड़ी आग को बुझाने में असफल रही. जिसके बाद चार दमकल के वाहन और बीसीसीएल के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

जानकारी पाकर भाजपा विधायक राज सिन्हा, सदर थाना प्रभारी संतोष गुप्ता मौके पर पहुंचे. बिजली विभाग के महाप्रबंधक अशोक सिन्हा, अधीक्षण अभियंता सविनेन्द्र कश्यप, कार्यपालक अभियंता सुवेंद्र कुमार सहित अन्य भी पहुंचे. वहीं आग की घटना के 3 घंटे बाद भी कोई भी जिला प्रशासन के अधिकारी के मौके पर नही पहुंचने पर विधायक ने नाराजगी जताई. अगलगी घटना स्थल के आस पास रहने वाले लोगों से विधायक ने बात की. लोगों ने विधायक को बताया कि यहां पूरा सिस्टम फेल है. उनलोगों को डर लग रहा है कि कोई अनहोनी न हो जाय. बिजली विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

वहीं स्थानीय युवती ने बताया कि अगर आग मध्य रात्रि में लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था. अगलगी की घटना से डर लग रहा है. कोई व्यवस्था नहीं है कि आग पर काबू पाया जा सके. वहीं विधायक ने कहा कि आग की कई घटनाओं से जिला प्रशासन, सरकार कोई सीख नहीं ली है. बिजली के ऑयल क्वाइल की आग को काबू करने की कोई व्यवस्था जिला प्रशासन के पास नहीं है. वही सदर थाना प्रभारी ने कहा कि आग पर काबू पाने को लेकर कई दमकल वाहन पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायू जा सका.

ये भी पढ़ेंः

बोकारो में घर के सामने खड़ी गाड़ी में लगी आग, थाना में मामला दर्ज

हजारीबाग में टेंट हाउस आगः परिवार के पांच सदस्य फंसे, रेस्क्यू जारी

रांची में फल के गोदाम में आग, इलाके में अफरातफरी

Last Updated : Jan 12, 2024, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details