धनबादः सोनारडीह ओपी की पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. बीसीसीएल की बंद पड़ी खदान से कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर अवैध उत्खनन स्थल से 15 मजदूरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो मजदूर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: जमीन विवाद में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी, थाना प्रभारी समेत 3 पुलिस जवान घायल
300 कोयले की बोरियां बरामद
पुलिस ने मौके से 300 कोयले की बोरियां भी बरामद की है. अवैध कोयले का कारोबार करने वाले दो तस्करों के नाम भी मजदूरों ने पुलिस को बताया है. जान जोखिम में डलवाकर इन मजदूरों से उत्खनन का कार्य करवा रहा थे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. पकड़े गए सभी मजदूर बंगाल के रहने वाले हैं. 10 रुपए प्रति बोरी इन्हें मेहनताना के रूप में तस्करों की ओर से दिया जाता है. मजदूरों ने बताया कि संजय यादव और सुजीत नाम के दो तस्करों को बंगाल से लेकर यहां पहुंचे थे. सभी लोग खदान के अंदर कोयले का अवैध उत्खनन करते हैं.
पुलिस के शिकंजे में 15 मजदूर सोनारडीह थाना प्रभारी ने दी जानकारी
वहीं सोनारडीह थाना प्रभारी नीरज झा ने बताया कि खदान के अंदर मजदूरों के प्रवेश कराकर मुहाने को झाड़ियों से बंद कर दिया जाता था, जिसके कारण अवैध उत्खनन स्थल की तालाश करने में पुलिस को कठिनाई हो रही थी. गुप्त सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. खदान के मुहाने पर लगाई गई झाड़ियों को हटाकर पुलिस ने अंदर प्रवेश किया. इसके बाद ये खुलासा हो पाया है. उन्होंने कहा कि संजय यादव और सुजीत कुमार के ऊपर आगे की कार्रवाई की जा रही है.