धनबादः इन दिनों कोयलांचल धनबाद में गर्मी के कारण पारा काफी चढ़ा हुआ है और पेयजल की समस्या आम बात है. इस बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-2 निरसा देवीयाना के समीप मैथन डैम के पेयजल की मुख्य पाइप फट गई है. इससे लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहने लगा है. पानी का प्रेशर इतना है कि इसकी धार 100 से 150 फीट ऊपर की ओर जा रही है. इससे यहां पानी आपूर्ति ठप हो गई है.
धनबाद में मैथन डैम की मुख्य पाइप फटी, कोयलांचल में पेयजल आपूर्ति ठप
धनबाद में मैथन डैम की मुख्य पाइप फट गई. इससे लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. जिसकी वजह से सड़कों पर जलजमाव हो गया है. वहीं जिले में पानी की आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो गई है.
इसे भी पढ़ें-लोहरदगा में शहरी जलापूर्ति योजना ठप, तीन दिन से पानी के लिए हाहाकार
धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में मैथन डैम से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है. जिसे पाइप के जरिये धनबाद के विभिन्न जल मीनारों में भेजी जाती है. जिलावासियों को भी पेयजल आपूर्ति की जाती है. लेकिन इस पाइप के फट जाने से जिले में पानी आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है. सड़कों पर जलजमाव हो गया है. तत्काल इसे बंद नहीं किया गया तो धनबाद जिला मुख्यालय में पेयजल का संकट गहरा सकता है.