झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री से मिलने के लिए महिला कांग्रेस पदाधिकारी का हंगामा, पार्टी पर लगाया उपेक्षा का आरोप

धनबाद में महिला कांग्रेस पदाधिकारी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलने को लेकर हंगामा किया. वो घंटों वहीं बैठी रहीं लेकिन मंत्री से मुलाकात नहीं हुई. इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया.

mahila-congress-leader-created-ruckus-over-meeting-with-minister-banna-gupta-in-dhanbad
धनबाद

By

Published : Feb 14, 2022, 10:47 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 11:06 PM IST

धनबादः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को जिला के सर्किट हाउस पहुंचे. यहां अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री के द्वारा बैठक की गयी. लेकिन जिला महिला कांग्रेस को पदाधिकारियों को मंत्री से मुलाकात नहीं करने दिया गया. जिसके बाद महिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. इसको लेकर महिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हंगामा करते भी नजर आए.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का 'सच्चाई आपके द्वार' कार्यक्रम लॉन्च, घर-घर केंद्र सरकार की नाकामियों को पहुंचाएंगे कार्यकर्ता

हंगामा कर रही महिला कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि सुबह 11 बजे से ही वो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात करने के लिए सर्किट हाउस में बैठे हुए हैं. लेकिन पार्टी के पुरुष नेताओं के द्वारा उन्हें मुलाकात करने नहीं दिया जा रहा. 6 घंटे बीत जाने के बाद भी मंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. इसको लेकर जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि वृद्धा पेंशन समेत अन्य कार्यों के लिए डीसी और एसएसपी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं सुनते हैं. जिसके कारण अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे. जिससे समस्याओं का निराकरण किया जा सके. लेकिन पुरूष कार्यकर्ताओं के द्वारा मंत्री से मिलने नहीं दिया गया. इसको लेकर महिला कांग्रेस का हंगामा हुआ और कार्यकर्ताओं ने पार्टी में उपेक्षा का आरोप लगाया. अन्य महिला पदाधिकारियों का कहना है कि यह उनके साथ नाइंसाफी हुई है. जिस बात को लेकर वह मंत्री से मिलने पहुंचे थे, वह बात मंत्री तक नहीं पहुंच सकी है. पार्टी के पुरूष नेताओं को महिलाओं के समस्याओं के बारे में भी समझने की जरूरत है.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Feb 14, 2022, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details