झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः इंटर छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा का महाधरना, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - Organizing Mahadharna

धनबाद में पिछले दिनों इंटर की छात्राओं पर लाठीचार्ज किया गया. इस लाठीचार्च के खिलाफ बीजेपी की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. सोमवार को भी बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना का आयोजन किया गया.

mahadharna-of-bjp-yuva-morcha-against-lathi-charge-on-girl-students-in-dhanbad
इंटर छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा का महाधरना

By

Published : Aug 9, 2021, 4:17 PM IST

धनबाद: इंटर रिजल्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्राओं पर प्रशासन की ओर से लाठीचार्ज किया गया. इस घटना को लेकर बीजेपी नेता लगातार झारखंड सरकार को घेरने में जुटी है. वहीं, सोमवार को जिले के रणधीर वर्मा चौक पर बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) की ओर से महाधरना का आयोजन किया गया. धरना पर बैठे नेताओं ने कहा एसडीएम को शीघ्र बर्खास्त करें, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली वाले पप्पू और झारखंड वाले पप्पू के बयान का नहीं है कोई मतलब, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल: सीपी सिंह


छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में महाधरना में बीजेपी विधायक राज सिन्हा, बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष किसलय तिवारी, पूर्व महापौर चंद्रशेखर सिंह के साथ साथ सैकड़ों बीजेपी नेता शामिल हुए. युवा मोर्चा के अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का अपने पुलिस पर कंट्रोल नहीं है. प्रत्येक दिन हत्या और छिनतई जैसी घटनाएं हो रही है और सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है. उन्होंने कहा कि धनबाद में विधि व्यवस्था की स्थिति और भी बदतर हो चुकी है, यहां जज ही सुरक्षित नहीं हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट


राज्य भर में किया जाएगा आंदोलन

किसलय तिवारी ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार को शीघ्र बर्खास्त करें. अगर एसडीएम को बर्खास्त नहीं किया गया, तो पूरे राज्य में बीजेपी की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस मैनुअल के खिलाफ एसडीएम ने अपने हाथों से लाठीचार्ज किया, जो सरकार में बैठे लोगों को नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details