धनबाद: जिले के बीसीसीएल ब्लॉक के अंतर्गत मधुबन वासरी कोल में कार्य करने वाले मजदूरों ने विधायक राजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी. उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा.
मजदूरों के लिए अभिभावक की तरह थे मजदूर नेता
इस दौरान मजदूरों ने कहा कि मजदूरों में कांग्रेस नेता की एक अलग छाप थी. मजदूर राजेंद्र सिंह को हमेशा वे अपना अभिभावक मान कर चले हैं. बीसीकेयू मधुबन वासरी सचिव धनेश्वर महतो ने कहा कि राजेंद्र सिंह की आचनक मृत्यु होने से पूरे बीसीसीएल मजदूर आहत हैं. मजदूरों के हक अधिकार के लिये राजेंद्र सिंह ने हमेशा आगे बढ़कर मदद करने का काम किया है. इसलिए उनकी मृत्यु होने पर सभी मजदूरों ने उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि दी. साथ ही उनकी आत्मा को शांति मिले ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की.