धनबाद: जामाडोबा जलसंयत्र में कार्यरत माडाकर्मी राजू राम की मंगलवार को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. बता दें कि राजू राम माडा के गेस्ट हाउस में तैनात था. अचानक ड्यूटी के दौरान उसकी मौत हो गई. सुबह वो ड्यूटी के लिए घर से निकला था.
धनबाद में माडाकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत, माडा प्रबंधन के खिलाफ परिजनों में आक्रोश - Mada management
धनबाद में जामाडोबा जलसंयत्र में कार्यरत राजू राम नाम के माडाकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. खबर मिलने के बाद भी माडा अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर परिजनों में नाराजगी दिखी.
ये भी पढ़ें-आपसी विवाद में पड़ोसियों के बीच जमकर चली लाठी, बुजुर्ग को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, वीडियो वायरल
माडाकर्मी की मौत की जानकारी मिलने के बाद भी घटनास्थल पर माडा अधिकारी नहीं पहुंचे. जिससे मृतक के परिजनों में प्रबंधन के खिलाफ काफी नाराजगी है. मृतक के बेटे का कहना है कि सुबह ही वो डयूटी के लिए घर से निकले थे. अचानक उनकी मौत की खबर फोन पर दी गई. बेटे ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों को कई बार फोन किया, लेकिन सभी टाल-मटोल कर रहे थे. बेटे ने दुख बताते हुए कहा कि कई महीनों का वेतन माडा प्रबंधन के पास बकाया है, जिसका भुगतान नहीं हुआ. मौत के बाद भी प्रबंधन की संवेदना कर्मियों के साथ नहीं है.