झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, जानिये फिर क्या हुआ - People got married to a loving couple in dhanbad

धनबाद में लोगों ने आपत्तिजनक हालत में प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया. काफी देर तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया गया. समाजसेवी सोनी सिंह ने बताया कि दोनों के बीच पिछले 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

couple caught in an objectionable condition
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाया प्रेमी जोड़ा

By

Published : Jun 4, 2021, 5:38 PM IST

धनबाद:धनसार थाना क्षेत्र के गांधी नगर शिव मंदिर रोड में गुरुवार देर रात एक प्रेमी जोड़े को स्थानीय लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद बहुत हंगामा मचा. स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को धनसार थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. धनसार थाना में भी सुबह होते ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. ड्रामा काफी देर तक चलता रहा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:अंजाम तक पहुंची मोहब्बत...लोगों से बचकर मिल रहा था प्रेमी जोड़ा, ग्रामीणों ने देखा और पकड़कर करा दी शादी

सभी की सहमति के बाद कराई गई शादी

काफी देर बाद युवक और युवती के परिजन सहित समाज के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों की शादी कराने की बात की गई. पहले तो लड़के के परिजनों ने शादी से मना कर दिया लेकिन लोगों के दबाव में धर्मेंद्र के पिता राजी हो गए. पुलिस और समाज के लोगों की रजामंदी से धनसार थाना के पास एक मंदिर में विधि-विधान के साथ दोनों की शादी हुई.

समाजसेवी सोनी सिंह ने बताया कि प्रेमी धर्मेंद्र साहू और प्रेमिका विशाखा गुप्ता में करीब दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर गांधी नगर में पहले भी विवाद हो चुका है लेकिन, दोनों एक दूसरे काफी प्यार करते हैं. दोनो का अक्सर मिलना जुलना होता रहता था. समाज के लोगों ने भी दोनों की शादी करानी ही बेहतर समझा. शादी के बाद प्रेमी जोड़े काफी खुश हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details