धनबाद:कोयलांचल में समलैंगिक जला हुआ मिला है. इसमें से एक की इलाज के दौरान तीन दिन बाद मौत हो गई थी. उसे गुरुवार को SNMMCH में भर्ती कराया गया था, उसका 90 फीसदी हिस्सा जल चुका था. जबकि उसका दोस्त युवक भी गंभीर रूप से झुलसा हुआ है. उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-दूल्हे के घर धरने पर बैठी दुल्हन, पिटाई के डर से भागा लड़का
बता दें कि धनसार थाना क्षेत्र के चन्दमारी के रहने वाल 22 वर्षीय युवक तनी की मंगलवार को SNMMCH में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह गुरुवार को वहीं के रहनेवाले प्रकाश साव के घर में जली अवस्था में मिला था. जानकारी पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए SNMMCH ले गए थे. जहां इलाज के दौरान उसे बचाया नहीं जा सका.
तनी के पिता लोकनाथ ने बताया कि प्रकाश साव ने तनी को अपने घर पर बुलाया था. इधर सुबह लोगों की भीड़ उसके घर पर जुटी तो उन्हें भी पता चला. वे पहुंचे तो प्रकाश के घर से तनी जली अवस्था में मिला. इसके बाद उसे SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया. लोकनाथ ने तनी की हत्या का आरोप लगाया है. लोकनाथ का आरोप है कि तनी की हत्या प्रकाश ने ही की है. इसको लेकर उन्होंने धनसार थाने में शिकायत दी है.
लोकनाथ ने बनाया वीडियो
तनी की मौत के पहले अस्पताल में भर्ती तनी का एक वीडियो भी उसके पिता लोकनाथ ने बनाया है, जिसमें तनी कहता दिख रहा है कि प्रकाश और उसके परिवार वालों ने मुझे बचाने की कोशिश नहीं की. आरोप है कि प्रकाश ने ही उसे आंगन में जलाया, लेकिन प्रकाश ने उसे क्यों जलाया यह उसे पता नहीं.
लड़की की तरह था तनी का रहन-सहन
22 वर्षीय तनी के पिता लोकनाथ ने बताया कि तनी को बचपन से ही लड़की की तरह रहने का शौक था. वह लड़कियों की तरह ही नाचता गाता था. कपड़ा भी लड़कियों की तरह ही पहनता था.
प्रकाश क्या बोला-पुरुष से कैसे करें प्यार
इधर घटना के संबंध में आरोपी प्रकाश का कहना कि वह रात को सोया हुआ था अचानक तनी पहुंचा और उससे लिपट गया. तनी के शरीर में आग लगी हुई थी और उसके कपड़े और शरीर से आग की लपटें उठ रहीं थीं, जिसमे वह भी बुरी तरह जल गया. प्रकाश ने बताया कि तनी हमेशा कहता था कि हम तुम से प्यार करते हैं, लेकिन कोई इंसान लड़के से कैसे प्यार कर सकता है.
प्रकाश साव ने कहा कि तनी अक्सर कहता था कि हम तुमसे प्यार करते हैं, वह प्रोग्राम में जाकर नाचता गाता था. हम अन्य दोस्तों के साथ उसके साथ जाया करते थे. हंसी मजाक भी हुआ करता था. वह हमें हीरो कहकर बुलाता था. वह हमसे मन ही मन प्यार करता था. वह चाहता था कि हम भी उससे प्यार करें. प्रकाश बोला वह खुद ही उसे मारना चाहता था, मगर क्यों ये तो वही बता सकता था.
टूटी है कहानी की कड़ी
घटना के संबंध में अब तक सामने आई कहानी में कई पेंच नजर आ रहे हैं. अभी तक पूरी कहानी भी सामने नहीं आई है. कुछ-कुछ अंश ही सामने आए हैं, जैसे प्रकाश के घर पर तनी को आग कैसे लगी और उस वक्त प्रकाश कहां था. तनी की भावनाओं को लेकर प्रकाश की क्या सोच थी आदि. बहरहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.