झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में एक घर में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान - धनबाद में एक घर में लगी भीषण आग.

धनबाद के सुदामडीह थाना इलाके में गुरुवार को एक घर में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एएसआई ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है.

fire in a house in dhanbad
धनबाद में एक घर में लगी भीषण आग.

By

Published : Jan 28, 2021, 5:20 PM IST

धनबाद:जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के परघाबाद बस्ती में गुरुवार को एक घर में भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. जब स्थिति बेकाबू हो गई तब लोगों ने फोन कर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

देखिये पूरी खबर

यह भी पढ़ें:कृषि कानून के विरोध में संथाल से होगा आंदोलन का आगाज, ट्रैक्टर रैली निकालेगी कांग्रेस

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परघाबाद बस्ती में रविकांत महतो के घर आग लगी थी. रविकांत के परिजन घर पर ही थे. शुरुआती जांच में यह पता चला कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. एएसआई सीपी सिंह ने बताया कि आग की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details