झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नंदी बाबा और भगवान गणेश के दूध पीने की उड़ी अफवाह! भक्तों की उमड़ पड़ी भीड़, फिर हुआ कुछ ऐसा.... - etv news

धनबाद में भगवान गणेश और नंदी बाबा के दूध पीने की खबर ऐसी फैली कि लोगों की मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी. लोग भगवान को दूध पिलाने को लालायित थे. सभी बस यही इच्छा लिए मंदिर पहुंचे थे कि भगवान उनके हाथों से दूध पी लें.

Etv Bharat
Lord Ganesha drinking milk

By

Published : Jul 9, 2023, 10:41 PM IST

श्रद्धालु

धनबाद: जिले के एक शिव मंदिर में अचानक से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं में काफी आपाधापी मची रही. शिव मंदिर के प्रांगण में स्थित नंदी बाबा और गणेश भगवान दोनों दूध पीने लगे. जिसकी धीरे-धीरे जानकारी लोगों तक पहुंच गई और बड़ी संख्या में लोग नंदी बाबा और गणेश भगवान को दूध पिलाने के लिए उमड़ पड़े. यह वाक्या बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव का है.

यह भी पढ़ें:51 लीटर जल के साथ 350 किमी पदयात्रा कर बाबा को करेंगे जलार्पण, सरिया के राजदाह धाम से सुल्तानगंज होते हुए जाएंगे बाबानगरी

उदयपुर गांव में स्थित भगवान भोले के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही है. हर कोई नंदी बाबा और भगवान गणेश को दूध पिलाने के लिए लालायित नजर आए. हर किसी की एक ही इच्छा है कि वह नंदी बाबा और गणेश भगवान को दूध पिला सके. नंदी बाबा और भगवान गणेश को दूध पिलाने के लिए महिलाओं में विशेष उत्सुकता दिखी. हर कोई दूध पिलाने के लिए तत्पर नजर आया.

लोग मानने लगे चमत्कार:शिव मंदिर में संगमरमर के नंदी बाबा और गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित है. लोगों ने बताया कि अचानक से नंदी बाबा और भगवान गणेश दूध पीने लगे. धीरे-धीरे जंगल में लगी आग की तरह यह बात फैल गई. गांव के लोग मंदिर में जुट गए. लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. हर कोई दूध पिलाने को तत्पर नजर आए. महिलाओं ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि नंदी बाबा और गणेश भगवान दूध पी रहे हैं. जिसके बाद हम मंदिर पहुंचे, यहां जब नंदी बाबा और गणेश भगवान को दूध पिलाने की कोशिश की तो वे दूध पीने लगे. चम्मच से दोनों को दूध पिलाया. महिलाएं इसे भगवान का चमत्कार मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details