धनबादः व्यवसायी के मुंशी और उसके ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर अपराधियों ने लूट लिया है. बाइक पर आए तीन नकाबपोश अपराधियों इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने वाहन को रूकवाया पिस्टल से मारकर शीशे तोड़े. इसके बाद मुंशी और ड्राइवर से मारपीट कर रुपए छीन लिए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
घटना लोयाबाद थाना क्षेत्र के धनबाद कतरास मुख्य सड़क पर सेंद्रा पुल की है. कृषि बाजार के शारदा ट्रेडर्स के मालिक अजय अग्रवाल के मुंशी प्रकाश साव और ड्राइवर दिलीप विश्वास दोनों कतरास बाजार से रुपए कलेक्शन कर लौट रहे थे. दोनों वाहन में सवार थे. प्रकाश साव ने बताया कि सेंदरा पुल के समीप रोड ब्रेकर है. ब्रेकर पर दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. जिसके बाद उनकी गाड़ी रुक गई. गाड़ी रुकने के बाद बाइक पर सवार तीन अपराधी आ गए. इनमें से दो ने अपना चेहरा बांध रखा था. एक ने पिस्टल से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. एक अपराधी ने उन पर पिस्टल तान दी, जबकि दूसरे अपराधी ने गाड़ी की चाभी निकाल ली. फिर रुपए मांगने लगे. रूपये नहीं देने पर मारपीट की. इसके बाद रुपयों से भरा थैला लेकर अपराधी फरार हो गए.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं घटना के बाद व्यवसायी भी मौके पर पहुंच गए. घटना शनिवार देर शाम की है. कृषि बाजार चेंबर के पदाधिकारी बिनोद बिनोद गुप्ता ने कहा कि व्यवसायी वर्ग अपराधियों के निशाने पर है. पुलिस को व्यवसायी की सुरक्षा का तनिक भी ख्याल नहीं है. उन्होंने कहा कि थैला में डेढ़ से दो लाख रूपया था, जिसे अपराधियों ने लूट लिया है.