धनबाद: कोयलांचल धनबाद में अपराधियों का तांडव थम नहीं रहा है. कुछ दिनों से कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और अपराध करते हुए अपराधी पुलिस को चुनौती भी दे रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र कहा है, जहां पॉलिटेक्निक रोड में मंगलवार को दिनदहाड़े लाखों की लूट हो गई.
Dhanbad Crime News: धनबाद में लूट, हथियार के बल पर छीने 3 लाख 72 हजार रुपये - झारखंड न्यूज
धनबाद में लूट का मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अनाज व्यवसायी से 3.72 लाख रुपये की लूट की है.
धनबाद में लूट की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सदर थाना के पॉलिटेक्निक रोड में एक व्यक्ति से अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 3 लाख 72 हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए. इस दौरान विरोध जताने पर अपराधियों ने युवक के साथ हाथापाई करते हुए उससे मारपीट भी की और हथियार लहराते हुए जान मारने की धमकी भी दी. फिलहाल घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
मंगलवार को दिनदहाड़े धनबाद में लाखों की लूट हो गयी. इस घटना के बाद भुक्तभोगी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि वो अनाज का व्यापार करते हैं. आज अनाज के पैसे का तगादा और वसूली करके घर लौट रहे थे. इसी दौरान काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक हेलमेट पहने उनके सामने अचानक पहुंचे और उनसे रुपये से भरा थैला छीनने का प्रयास किया. उन्होंने इसका विरोध किया लेकिन बाइक सवार अपराधियों ने गौतम कुमार सिंह के साथ मारपीट की और रिवाल्वर निकालकर उनकी कनपटी पर सटा दिया. अपने सिर पर बंदूक तना देखकर गौतम घबरा गया, जिससे ही पैसों के भरे की पकड़ ढीली की तो अपराधी थैला लेकर फरार हो गए. इसे बाद पीड़ित ने घटना की सूचना सदर पुलिस को दी.