जानकारी देते भुक्तभोगी और थाना प्रभारी धनबाद:सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बिग बाजार के समीप ट्रांसपोर्टर के स्टाफ प्रकाश कुमार से 4 लाख 10 हजार रूपए लूट लिए गए (Loot from transporter staff in Dhanbad). प्रकाश कुमार बिग बाजार के सामने एक्सिस बैंक से पैसे लेकर जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो युवकों ने उनसे पैसों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:पलामू में बंधन बैंक के कलेक्शन प्वाइंट से लूट, बाइक सवार अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्टाफ प्रकाश कुमार कोला कुसमा स्थित एक्सिस बैंक की ओर से बैग में रकम लेकर अपने मालिक यानी ट्रांसपोर्टर शशि भूषण सिंह के आवास सीएमआरआई की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार दो हेलमेट पहने युवक ने पीके रॉय कॉलेज के समीप झपट्टा मारकर उनसे बैग छीन लिया, जिसके बाद भुक्तभोगी युवक ने लुटेरों का पीछा भी किया. लेकिन शाही दरबार के समीप बाइक लुटेरे अचानक से यू-टर्न लेते हुए वापस सरायढेला की ओर चले गए. इसके बाद बाद ट्रांसपोर्टर कर्मी लुटेरों का पीछा नहीं कर सका. मामले को लेकर थाना में एफआईआर दर्ज करा दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ट्रांसपोर्टर शशि भूषण सिंह ने भी बताया कि उनका स्टाफ प्रकाश तगादा कर और बैंक से पैसा निकाल कर वापस उसके घर जा रहा था. इसी दौरान पीके रॉय कॉलेज के आगे दो बाइक सवार अपराधियों ने उससे छिनतई कर ली. उन्होंने बताया कि प्रकाश कुमार पिछले एक साल से वहां कार्यरत है और वह काफी विश्वासी भी है. सरायढेला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भुक्तभोगी ने 4 लाख 10 हजार के छिनतई मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. इस मामले पर हर एक बिंदु पर अनुसंधान की जा रही है.
धनबाद में अपराधी बेखौफ हैं. कुछ दिनों पहले भी बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने प्रशांत तुलसियान की वाशरी प्लांट में डकैती की घटना को अंजाम था. अपराधियों ने पहले प्लांट में तैनात सुरक्षाकर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया. इसके बाद लूटपाट की. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि करीब दस लाख रुपये की संपत्ति लूट कर अपराधी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद बरवाअड्डा थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. शीघ्र घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.