झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Loot in BCCL Colliery Dhanbad: बीसीसीएल कोलियरी पर हमला, बिजली घर में लूटपाट कर सुरक्षाकर्मियों को पीटा

धनबाद में लूट और कोल कर्मचारी से मारपीट की घटना सामने आई है. ये वाकया बीसीसीएल की पुटकी कच्छी बलिहारी कोलियरी में हुआ है. जहां बीती रात करीब 20 की संख्या में आए अपराधियों ने कोलियरी के बिजली घर में लूटपाट की और वहां मौजूद दो कर्मचारी से मारपीट की. ये पूरा मामला पुटकी थाना क्षेत्र का है.

Loot and assault on security personnel at BCCL colliery in Dhanbad
धनबाद में बीसीसीएल कोलियरी में लूटपाट और सुरक्षाकर्मियों पर हमला

By

Published : Feb 10, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 1:51 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबादः जिला में संचालित बीसीसीएल कोलियरी पर हमला की घटना में कमी होती नजर नहीं आ रही है. आए दिन इस प्रकार के मामले सामने आते हैं. ताजा मामला बीसीसीएल की पुटकी कच्छी बलिहारी कोलियरी के 10/12 पिट का है. जहां बीती रात हथियार से लैस 15 से 20 की संख्या में आए अपराधियों के एक दल ने कोलियरी के बिजली घर में जमकर तांडव मचाया.

इसे भी पढ़ें- Loot in BCCL Colliery Dhanbad: बीसीसीएल कोलियरी में अपराधियों ने बोला धावा, कर्मियों को बंधक बना कर जमकर की लूटपाट

धनबाद में कोलियरी में लूटपाट की इस घटना से कर्मचारियों में दहशत है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार आधी रात पुटकी थाना क्षेत्र स्थित कच्छी बलिहारी कोलियरी में शोरगुल मच गया. यहां हथियार से लैस अपराधियों का दल कोलियरी के लूट के इरादे से दाखिल हुआ. हथियार दिखाकर कोलियरी के बिजली घर में लूटपाट की. इसके बाद मौके पर तैनात बीसीसीएल के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट भी की. जिसमें दो सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए.

अपराधी बिजली घर का ताला तोड़कर कीमती सामान लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना फोन पर बीसीसीएल प्रबंधन को दी गई. इसके बाद अधिकारी ने सीआईएसएफ को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर सीआईएसएफ की टीम पहुंची लेकिन उससे पहले ही अपराधियों का दल मौके से निकल चुका था. लूट की संपत्ति का फिलहाल आकलन नहीं किया जा सका है.

वहीं घायल बीसीसीएल के सुरक्षाकर्मी जीतन डोम ने बताया कि रात 2:00 बजे के आसपास 15 से 20 की संख्या में आए अपराधियों ने सबसे पहले बिजली घर का ताला तोड़ और वहां रखे पार्ट्स पुर्जे उठा लिए. जिसके बाद वहां तैनात दोनों कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उनके हल्ला मचाने पर अपराधियों ने उनपर लोहे के रड से हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों ने भागकर बीसीसीएल प्रबंधक को चोरों के आने की सूचना फोन पर दी. जिसके बाद प्रबंधक द्वारा सीआईएसएफ की टीम को मौके पर भेजा गया.

बीसीसीएल कोलियरी पर हमला और कोल कर्मचारी से मारपीट की घटना को लेकर बीसीसीएल प्रबंधक ने बताया कि गुरुवार रात रात में लूट की घटना हुई है. लूट की संपत्ति का फिलहाल आकलन नहीं हो सका है, मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ की तैनाती के लिए बीसीसीएल मुख्यालय के अधिकारी के समक्ष मांग रखने की बात प्रबंधन ने कही गयी है. बता दें कि जिला के विभिन्न कोलियरी इलाकों में अपराधियों के द्वारा लगातार लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिसमें कोलकर्मी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं, रात्रि ड्यूटी के दौरान कोलकर्मी दहशत में रहते हैं.

Last Updated : Feb 10, 2023, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details