धनबाद/निरसाः शरद पूर्णिमा पर बंगाली समुदाय लखी पूजा करता है. इस दिन कोजागरी भी कहा जाता है. लखी पूजा 2022 को है. लखी पूजा के लिए बंगाली समाज ने मंडप में मां की प्रतिमा स्थापित की है. इस दिन घर में विशेष पूजा की जाती है. इधर रविवार को हो रही इस पूजा को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.
शरद पूर्णिमा 2022 पर कोयलांचल में लखी पूजा, लोगों में उत्साह का माहौल - धनबाद न्यूज
शरद पूर्णिमा 2022 पर कोयलांचल में लखी पूजा (Lokkhi Puja 2022 Date Time) की जा रही है. इसे लेकर उत्साह का माहौल है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और चांदनी रात में खीर खुले आसमान के नीचे रखने की परंपरा है.
Etv Bharat
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में ईद मिलादुन्नबी का जश्न मना, निकाला गया जुलूस
बंगाली समुदाय में प्रचलित है लखी पूजाः शरद पूर्णिमा के दिन बंगाली समाज माता लक्ष्मी की पूजा करता है, जिसे वे लखी पूजा कहते हैं. इस दिन लक्ष्मीजी के साथ-साथ नारायण की भी पूजा की जाती है.