धनबाद: कोरोना के कहर ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. भारत में पहले 21 दिन के लॉकडाउन के बाद अब फिर से 19 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया है. अब 3 मई तक पूरे भारत में लॉकडाउन रहेगा. इसकी घोषणा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दी है.
अब और सख्ती से पालन होगा लॉकडाउन
3 मई तक लॉकडाउन घोषणा के बाद सिटी एसपी आर रामकुमार ने आज शहर के निरीक्षण के दौरान कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद जिले में लॉकडाउन को और अधिक प्रभावशाली बनाया जाएगा. इसके लिए और भी नए चेकपोस्ट के निर्माण पर पुलिस प्रशासन विचार कर रही है. मुख्य सड़कों पर जहां कहीं भी आवश्यकता महसूस की जाएगी, वहां चेकपोस्ट का निर्माण किया जाएगा.
पुलिस बल की चेक पोस्ट पर निगरानी
उन्होंने बताया कि अभी तक 25 अतिरिक्त चेकपोस्ट बनाये गए है. जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति की गई है. पुलिस बल लगातार चेक पोस्ट पर निगरानी रख रहे हैं और हर आने-जाने वाले सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है.