झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाल संप्रेषण गृह के सामने लोगों का हंगामा, बाल कैदियों पर पत्थरबाजी का आरोप - धनबाद बाल सुधार गृह

धनबाद में धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया बाल संप्रेषण गृह में स्थानीय लोगों हंगामा ने जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि बाल कैदियों ने लोगों पर पत्थर फेंके और वहां से गुजरने वाली लड़कियों पर फब्तियां कसीं. हंगामे को लेकर पुलिस कप्तान खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं.

local people uproar in child home in dhanbad
बाल संप्रेषण गृह

By

Published : Dec 29, 2020, 11:24 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 6:47 AM IST

धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित बाल संप्रेषण गृह में बाल कैदियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. बाल कैदियों के द्वारा संप्रेषण गृह के अंदर तोड़फोड़ भी की गई. इस घटना में एक बाल कैदी गंभीर रुप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ अन्य बाल कैदियों को भी चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा भी मौके पर हंगामा किया गया. लोगों ने बाल कैदियों के ऊपर पत्थरबाजी करने और राह चलने वाली गांव की महिलाओं और लड़कियों पर फब्तियां कसने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोग बाल कैदियों की करतूतों से बेहद आक्रोशित हैं. फिलहाल, पुलिस के द्वारा बाल संप्रेषण गृह की चौकसी बढ़ा दी गई है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढे़ं:पार्किंग में फेंका मिला योजना का टूटा शिला पट्ट, डीसी-विधायक को नहीं है जानकारी

स्थानीय लोगों ने कहा कि अक्सर बाल कैदी छत और खिड़कियों से पत्थर फेंकते हैं. इस ओर से आने जाने वाली गांव की महिलाओं और लड़कियों के ऊपर फब्तियां कसते हैं. गृह के अंदर से जोर जोर से चिल्लाकर कहते हैं कि हम नक्सली हैं. हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. आज भी बाल कैदियों के द्वारा पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे और हंगामा करने लगे.

वहीं, बाल संप्रेषण गृह के अधिकारी ने बताया कि अंडर ट्रायल बाल कैदियों के द्वारा मारपीट की गई है. सजायाफ्ता कैदी अपने वार्ड में है. उन्होंने कहा कि अंडर ट्रायल बाल कैदियों का कहना है कि सजायाफ्ता कैदी उन लोगों के साथ गाली-गलौज करते हैं. अंडर ट्रायल बाल कैदियों ने दूसरे बाल गृह में शिफ्ट करने की मांग की थी. इनकी मांग को वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट के समक्ष भी रखी गई है. सूचना मिलने के बाद जब यहां पहुंचे तो देखा ये लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं. बाल संप्रेषण गृह के अंदर तोड़फोड़ भी इनके द्वारा की गई है. सरकारी संपत्ति को इनके द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी मनोज स्वर्गियार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे. बाल कैदियों के द्वारा की गई पत्थरबाजी में पुलिस के तीन जवानों को भी चोटें आईं, जिसके बाद एएसपी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया. पुलिस के द्वारा की गई हल्की फुल्की पिटाई के बाद मारपीट और पत्थरबाजी में जुटे बाल कैदी शांत हुए. एएसपी मनोज स्वर्गियार ने कहा कि तीन जवानों को चोटें आईं हैं. एक बाल कैदी को ज्यादा गंभीर देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ अन्य बाल कैदियों को हल्की चोटें आईं हैं. उन्होंने कहा कि संप्रेषण गृह की चौकसी बढ़ा दी गई है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 6:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details