धनबाद: जिले में कोयले की तस्करी (coal smuggling in dhanbad) धड़ल्ले से जारी है. इस तस्करी से सरकार को करोड़ों रुपए की क्षति भी होती है, कोयले की तस्करी रोक पाने में प्रशासन, बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएसएफ की कोशिश नाकाफी साबित हो रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके शिकायत करने पर भी छापेमारी दिखाकर महज खानापूर्ति कर दी जाती है. इस वजह से अब स्थानीय लोगों ने कोयले की तस्करी को रोकने के लिए पहल की है.
धनबाद में स्थानीय लोगों ने लिया कोयला की तस्करी रोकने का जिम्मा, अवैध ढुलाई कर रहे पांच ट्रकों को किया पुलिस के हवाले - dhanbad police
धनबाद में कोयले की तस्करी कर रहे पांच ट्रकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा (illegal coal seized by locals) है. तस्करों को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई.
इसे भी पढ़ें:निरसा में अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी, मिनी हाइवा जब्त
स्थानीय लोगों ने तस्करी को रोकने का लिया जिम्मा:कोयले की तस्करी को रोकने का जिम्मा अब जनता खुद पर ले रही है. तस्करी के खिलाफ स्थानीय लोग एकजुट हो गए और खुद कमान अपनी हाथ में ले ली है. इसी कम्र में सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा कांटा घर के पास से अवैध कोयला लोड पांच ट्रकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा (illegal coal seized by locals) है. इसके बाद तस्करों के ने उन ट्रकों को छुड़ावाने का भी प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों के आक्रोश के आगे उनका प्रयास असफल रहा. पकड़े गए ट्रकों को स्थानीय लोगों ने पुलिस और सीआईएसएफ को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.