धनबाद: जिले के बीसीसीएल के पुटकी पीबी एरिया भागाबान्ध 6 पिट में मंगलवार को माइंस दुर्घटना में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई जबकि एक बीसीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल मजदूर का इलाज धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई है.
कैसे घटी घटना
बताया जा रहा है कि 6 पीट माइंस में पानी की निकासी के लिए पंप डाला जा रहा था. चानक पूरी तरह से बंद था. चानक के ऊपरी हिस्से में अस्थायी रूप से लोहे की घिरनी लगाकर उसपर लोहे की जंजीर से माइंस के अंदर समर सिबल पाइप डालने का काम चल रहा था. पाइप को लोहे के रस्से में फिट कर चानक में अस्थायी रूप से लगी लोहे की घिरनी के सहारे हैंड क्रेन से माइंस के अंदर डाला जा रहा था. इसी दौरान अचानक जोरदार आवाज हुई और चानक में लगी घिरनी टूट कर नीचे गिर पड़ी. हैंड क्रेन चला रहे ठेका मजदूर रामाशीष पासवान के हाथ में पकड़ी क्रेन की हैंडल अचानक तेज हो गई और वह हादसे का शिकार हो गया. वहीं बीसीसीएल मेकेनिकल फिटर के पद पर कार्यरत सूर्या प्रसाद माइंस के उपर पाइप अंदर जाने वाले स्थान पर कार्य कर रहा था. इस हादसे में वह भी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया.