धनबाद: विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह धनबाद विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. पप्पू सिंह बुधवार लोक जनशक्ति पार्टी से टिकट लेकर धनबाद स्टेशन पहुंचे, जहां पहले से मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
'धनबाद सीट लोजपा की झोली में जाएगी'
पप्पू सिंह इससे पहले भी चुनावी पारी खेल चुके हैं. 2 टर्म में वह वार्ड नंबर 27 से पार्षद के चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. हालांकि दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. धनबाद की जनता का भरपूर समर्थन उन्हें प्राप्त है और धनबाद सीट लोजपा की झोली में जरूर जाएगी.