धनबाद: जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के 17 नंबर स्थित एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी के वर्कशॉप में फायरिंग की गई है. मौके से एक जिंदा बम भी बरामद किया गया है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बरामद बम को निष्क्रिय कर दिया है. बता दें कि आउटसोर्सिंग कंपनी में गोलीबारी और बमबारी की यह दूसरी घटना है. करीब ढाई महीने पहले भी यहां फायरिंग और बमबाजी की घटना हुई थी.
कर्मचारियों ने सबसे पहले सुनी फायरिंग की आवाज:घटना के बारे में मेंटेनेंस सुपरवाइजर मनीष कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना गुरुवार रात करीब एक बजे की है. वर्कशॉप के कर्मचारियों ने सबसे पहले फायरिंग की आवाज सुनी. कुछ देर तक कर्मचारी उस दिशा में देखते रहे, जहां से आवाज आ रही थी. इसके बाद मौके पर जाकर देखा तो वहां एक जिंदा बम पड़ा हुआ था. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद बम को डिफ्यूज किया गया.
कर्मियों में दहशत का माहौल:घटना के बाद कार्यरत कर्मियों में दहशत का माहौल है. मजदूरों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. मेंटेनेंस सुपरवाइजर मनीष सिंह ने बताया कि करीब ढाई माह पहले भी यहां फायरिंग और बमबाजी की घटना हुई थी. एक बार फिर ऐसी घटना घटी है. मजदूरों को अपनी जान की चिंता सता रही है. पुलिस को कर्मियों की सुरक्षा देनी चाहिए.