धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के नई दुनिया, बालू गद्दा और इसके आसपास इलाकों में संचालित अवैध शराब भट्ठियों पर बुधवार को झरिया पुलिस और उत्पाद विभाग की तरफ से संयुक्त छापेमारी की गई, जिसमें सैकड़ों क्विंटल शराब निर्माण के लिए तैयार महुआ नष्ट किया गया है.
धनबाद: उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, महुआ शराब की भट्टियों को किया नष्ट - liquor kilns in dhanbad
धनबाद जिले में मंगलवार को उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी करते हुए महुआ शराब की भट्ठियों को नष्ट किया है. बता दें कि अवैध धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
महुआ शराब हुआ बरामद
इसके साथ ही भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया गया. हालांकि मौके पर शराब कारोबारी मौके से भागने में कामयाब रहे. धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
शराब निर्माण में लगी भट्ठियों को किया नष्ट
उत्पाद विभाग के अधिकारी कुंदन कुशवाहा ने बताया कि इस क्षेत्र में महुआ शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद झरिया थाना से अतिरिक्त पुलिस बल लेकर छापेमारी की गई. शराब निर्माण में लगी भट्ठियों को नष्ट किया गया है. शराब निर्माण के लिए तैयार सैकड़ों किलो जावा महुआ मौके से बरामद किया गया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में निर्मित महुआ शराब भी बरामद किया गया है, महुआ और शराब दोनों को नष्ट कर दिया गया है, धंधेबाज मौके से भागने में कामयाब रहे. शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.