झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का लिफ्ट हुआ चालू, मरीजों को मिली राहत - एसएनएमएमसीएच में विधायक राज सिन्हा

धनबाद में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH Dhanbad) में लिफ्ट सेवा फिर से शुरू हो गई है. एसएनएमएमसीएच में लिफ्ट सेवा शुरू होने से मरीजों को राहत मिली है.

MLA talking to hospital superintendent
अस्पताल अधीक्षक से बातचीत करते विधायक

By

Published : Nov 21, 2022, 2:11 PM IST

धनबाद:कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानी एसएनएमएमसीएच में लिफ्ट सेवा शुरू हो गई है. जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन में सामंजस्य नहीं होने की स्थिति में लिफ्ट बंद पड़ा था. लिफ्ट के चालू होने से अब मरीजों को काफी राहत मिलेगी. अस्पताल का लिफ्ट काफी दिनों से बंद पड़ा था, जिससे मरीजों को काफी दिक्कत होती थी.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय जांच टीम पहुंची धनबाद, दिए गए कई अहम दिशा निर्देश

धनबाद विधायक ने अस्पताल का लिया जायजाः जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच में विधायक राज सिन्हा की पहल पर मरीजों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाया गया था लेकिन वह चालू अवस्था में नहीं था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अस्पताल का जायजा (Dhanbad MLA Inspected SNMMCH) लिया. लिफ्ट के पास जाकर लिफ्ट का हाल भी देखा और परिजनों से मिलकर उनकी समस्या की जानकारी ली.

लिफ्ट बंद रहने से मरीज परेशानः अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बताया कि लिफ्ट बंद रहने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी शिकायत बार-बार आ रही थी. साथ ही अस्पताल में मरीजों को चादर नहीं मिलने से समस्या हो रही थी. इन सभी समस्याओं पर अस्पताल अधीक्षक अरुण कुमार वर्णवाल से बात हुई है. उन्होंने जल्द ही समस्याओं को दूर करने की बात कही है.

अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन में सामंजस्य की कमी से बंद था लिफ्टःउन्होंने कहा कि लिफ्ट चालू नहीं होने का सबसे बड़ा कारण अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन के बीच सामंजस्य की कमी थी. अब उसे दूर कर लिया गया है और अब लिफ्ट चालू भी हो गया है. लिफ्ट के चालू होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि धनबाद जिले के साथ-साथ कई अन्य जिलों के भी मरीज यहां पर काफी संख्या में इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details