धनबादः विधानसभा की आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति धनबाद दौरे पर सर्किट हाउस पहुंची. टीम में कांग्रेस विधायक और सभापति रामचंद्र सिंह, मनिका, दशरथ गोगोई, देवघर से भाजपा विधायक नारायण दास, हटिया विधायक नवीन जायसवाल और जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम किस्कू शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में बीजेपी ने दिया धरना, विधायक ढुल्लू महतो ने हेमंत सरकार के कार्यकाल को बताया विफल
उन्होंने कहा कि साथ ही राज्य की संपन्नता को लेकर भी अधिकारियों के साथ समिति की और से विचार विमर्श किया जाता है. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी जा रही संसाधनों का लाभ जनता को मिल रहा है या नहीं. इस बात की समीक्षा बैठक में जांच की जाती है. उन्होंने कहा की योजनाओं की मॉनिटरिंग से अधिकारी भी अपने कार्यों का निर्वहन सही तरीके से करते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित सभी विभागों की समीक्षा की जानी है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम वैसे आप स्थलों का निरीक्षण भी करेंगे, जहां भी कमियां पाई जाएगी.