धनबाद: बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया के गोधर नंबर 6 में बंद पड़ी माइंस में अचानक से भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था. जिसको लेकर लोगों में दहशत बनी हुआ थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी. जिसके बाद माइंस रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर मौके पर निरीक्षण किया था.
ये भी पढ़ें-BCCL के बंद पड़े माइंस से जहरीली गैस का रिसाव, दहशत में लोग
विशेष राहत की पहल होगी
निरीक्षण के बाद रेस्क्यू टीम के इंस्ट्रक्टर अशोक राम ने बताया कि अचानक माइंस में लगी आग के कारण गैस का रिसाव हो रहा है. दो स्थानों से हवा का प्रवेश हो रहा है. इस कारण आग बढ़ने के साथ गैस का दबाव बढ़ रहा है. माइंस के अंदर जिन दो स्थानों से हवा का प्रवेश हो रहा है. उन स्थानों को बंद कर देखा जाएगा. इसके बाद भी अगर गैस का रिसाव होता है, तो आगे फिर विशेष राहत की पहल की जाएगी.
लोगों में दहशत
बता दें कि आसपास करीब दस हजार की आबादी है. गैस रिसाव के कारण लोगों को सिर में दर्द और घुटन जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने खबर दिखाए जाने के दौरान ईटीवी भारत के माध्यम से मांग की थी कि अविलंब इस समस्या का निदान निकाला जाए. रेस्क्यू टीम के पहुंचने से लोगों को राहत मिलने के आशा की किरण जगी है.