झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: बंद माइंस के चानक से जहरीली गैस का रिसाव, लोगों में दहशत - धनबाद में गैस रिसाव

धनबाद में बंद पड़े अंडरग्राउंड माइंस के चानक से तेजी से गैस रिसाव हो रहा है, जिससे आस-पास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन से अविलंब राहत कार्य शुरू करने की मांग की है.

leakage-of-poisonous-gas-from-closed-mines-in-dhanbad
गैस रिसाव

By

Published : Jun 7, 2021, 5:36 PM IST

धनबाद: गोधर 6 नंबर बंद पड़े अंडरग्राउंड माइंस के चानक से तेजी से गैस रिसाव हो रहा है. जहरीली गैस के कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. बंद चानक के आसपास में सैकड़ों लोग बसे हुए हैं.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं:कोरोना काल में भी नहीं रूक रहा काला कारोबार, दो थाना क्षेत्रों में जब्त अवैध कोयला


स्थानीय लोगों का कहना है कि शुरुआत में बंद चानक से हल्की फुल्की जहरीली गैस पिछले दस दिनों से निकल रही थी, लेकिन सोमवार को आज अचानक तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया है, पूर्व में बीसीसीएल प्रबंधन को मामले की सूचना दी गई थी, जिस पर प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, लेकिन कोई भी राहत कार्य नहीं किए गए. लोगों ने कहा कि गैस के कारण घुटन महसूस होती है. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से अविलंब राहत कार्य शुरू करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details