झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पति और पत्नी की आपसी लड़ाई में पिट गए वकील साहब, जानिए क्या है पूरा मामला - धनबाद कोर्ट परिसर

सिविल कोर्ट में अपनी पत्नी की विदाई कराने कोर्ट आए युवक ने बुधवार को पत्नी के वकील की पिटाई कर दी. जिसके बाद धनबाद कोर्ट परिसर स्थित मध्यस्थता केंद्र में जमकर हंगामा हुआ. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

Lawyer beaten up at Dhanbad mediation center
पति और पत्नी की आपसी लड़ाई में पिट गए वकील साहब

By

Published : Mar 9, 2022, 9:57 PM IST

धनबाद: सिविल कोर्ट में अपनी पत्नी की विदाई कराने कोर्ट आए युवक ने बुधवार को पत्नी के वकील की पिटाई कर दी. जिसके बाद कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों कि संख्या में वकील समझौता केंद्र पहुंच गए. पुलिस बल भी कोर्ट परिसर पहुंच गया. बाद में अधिवक्ता महेंद्र गोप के शिकायत पर आरोपी झरिया निवासी युवक सतीश साव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अधिवक्ता महेंद्र गोप के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.

ये भी पढ़ें-सातवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार


अधिवक्ता महेंद्र गोप के मुताबिक बुधवार को सतीश अपनी पत्नी कृतिका के खिलाफ दायर किए गए मुकदमे में समझौता करने आया हुआ था. मध्यस्थता प्रक्रिया के दौरान दोनों में गरमा-गर्मी हुई तो उन्होंने बीच-बचाव किया. इससे खफा आरोपी सतीश ने वकील साहब की ही धुनाई कर दी. सतीश ने बताया कि उसकी पत्नी दो माह से उससे अलग रह रही है. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बार के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय एवं महासचिव जितेंद्र कुमार कुमार ने बताया कि आए दिन वकीलों के ऊपर हमला रहा है जो निंदनीय है. प्राथमिकी थाने में दी गई है आरोपी ने न केवल वकील के साथ मार पिटाई की बल्कि उसने न्यायिक कार्यवाही को भी बाधित किया.

इधर धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सहाय ने कहा कि मध्यस्थता केंद्र में स्पेशल मेडिएशन ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसमें दाम्पत्य जीवन से संबंधित विभिन्न विवादों का निपटारा सुलह समझौते के आधार पर कराया जा रहा है. आज उसी दौरान अधिवक्ता के साथ मारपीट की शिकायत मिली है. पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. मध्यस्थता के दौरान एसएससी धनबाद से पुलिस बल की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details