धनबादःकोयले की रार में मंगलवार को शहर की कानून व्यवस्था खाक हो गई (Law And Order Broke Down In Dhanbad). अवैध कोयला कारोबार को लेकर मधुबन थाना क्षेत्र के नारायण धौड़ा में बीते दिन फायरिंग-बमबाजी की घटना को लेकर मंगलवार को फिर अराजकता फैली. आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर एनएच 32 को जाम कर दिया. इस दौरान तीन राउंड फायरिंग भी की गई. हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है.
ये भी पढ़ें-बेरहमी से पीटते रहे लोग, हाथ जोड़ कर जान की भीख मांगते रहे दारोगा जी, देखें VIDEO
धनबाद जिले में अवैध कोयले का कारोबार जारी है. अवैध कोयला कारोबार के कारण विधि व्यवस्था बिगड़ रही है (Fight For Domination On Illegal Coal Business) , सोमवार को मधुबन थाना क्षेत्र के नारायण धौड़ा में अवैध कोयले के कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, बमबाजी की घटना हुई थी. एक होटल को आग के हवाले कर दिया गया था. इसके चलते पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. पुलिस के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए थे.
इधर पुराने मामले ने मंगलवार को फिर तूल पकड़ लिया. अवैध कोयला कारोबार पर वर्चस्व की जंग को लेकर एक बार फायरिंग की घटना हुई. इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने फिर से महुदा राजगंज नए फोरलेन मुख्य मार्ग पर नारायण धौड़ा के पास कोयले के अवैध कारोबार पर वर्चस्व को लेकर जाम कर दिया. इसको लेकर आगजनी भी की गई. पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश जताते हुए पुलिस पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया. इस रवैये के खिलाफ नारेबाजी भी की.
इधर, सूचना पर मधुबन थाने की पुलिस अतरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया. फिलहाल सड़क जाम खोल दिया गया है. लेकिन तनाव अभी भी बरकरार है. आरोप है कि फायरिंग भी की गई. वहीं, मधुबन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने आज फिर हुई फायरिंग की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि सूचना पर यहां पहुंचे हैं, मामले को शांत करा लिया गया है.