धनबाद:आरके माइनिंग आउटसोर्सिंग के मुख्य द्वार से कोयले की धड़ल्ले से चोरी की जा रही है. सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला, कुसुंडा एरिया 6 के जीएम विनय गोयल मामले की जांच करने सोमवार को आउटसोर्सिंग पहुंचे. पूरे इलाके का निरीक्षण किया गया.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ में 3 लोगों की मौत, लबदा घाटी में ट्रक पलटने से हुआ हादसा
सीसीटीवी से खुलासा
कोयला चोरी का ये खुलासाआरके माइनिंग में लगे सीसीटीवी से हुआ है.फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आउटसोर्सिंग के पीछे की ओबी को हटाकर रास्ता बनाया गया है. हाइवा में कोयला लोड करके बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी हो रही है.
ये भी पढ़ें-धनबादः बराकर नदी में ECL कर्मी ने की आत्महत्या, डिप्रेशन का था शिकार
डीआईजी ने दी जानकारी
डीआईजी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हाइवा से कोयला चोरी मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग के हर क्षेत्र में सीआईएसएफ जवानों को तैनात किया जाएगा, जिससे कोयला चोरी पर रोक लग सके.