झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त, नदी के रास्ते बंगाल भेजने की थी तैयारी - बरमुरी कोलयरी

धनबाद के ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बरमुरी कोलयरी अंतर्गत सीआईएसएफ और होमगार्ड के जवानों ने छापेमारी की. इस दौरान लगभग 10 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Large quantity of illegal coal seized in Dhanbad
अवैध कोयला जब्त

By

Published : Apr 3, 2021, 12:42 AM IST

धनबाद: जिले के निरसा स्थित ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बरमुरी कोलयरी अंतर्गत नदी किनारे सीआईएसएफ और होमगार्ड के जवानों ने छापेमारी की. इस दौरान करीब 10 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में 3 फर्जी रिकवरी एजेंट गिरफ्तार, गाड़ी छीनकर भागने की फिराक में थे अपराधी

मैथन थाना प्रभारी माइकल कोड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरमुरी कोलयरी नदी किनारे कोयला तस्करों द्वारा भारी मात्रा में अवैध तरीके से कोयला जमा कर उसे नाव के माध्यम से बंगाल टपाने की तैयारी की जा रही है, उसी सूचना के आधार पर संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें लगभग 10 टन कोयला जब्त किया गया है, जब्त कोयला को ईसीएल सेंट्रल पुल भेजवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कारोबार में जितने भी लोग सम्मिलित हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें धनबाद में आए दिन कोयले की अवैध तस्करी की जाती है. हालांकि इसके खिलाफ पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने कई लोगों को जेल भी भेजा है, बावजूद यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details