झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: घर के आंगन में बना गोफ, लोगों में दहशत - Dhanbad news

धनबाद में जमीन धंसने की घटना हुई है. बाघमारा प्रखंड अंतर्गत पदुगोड़ा पंचायत के कुलटांड़ गांव के धनंजय पासी के घर के आंगन में अचानक गोफ बन गया. इससे घर के साथ साथ इलाके में भी दहशत है.

Landslide incident in Dhanbad
धनबाद

By

Published : Jul 23, 2022, 2:36 PM IST

धनबादः जिला में गोफ बनने की घटना एक बार फिर से सामने आई है. बाघमारा प्रखंड अंतर्गत पदुगोड़ा पंचायत के कुलटांड़ गांव के धनंजय पासी के घर के आंगन में अचानक गोफ बन गया. गोफ बना देख परिवार के लोगों में दहशत का माहौल है. अचानक गांव के एक घर के आंगन में गोफ बनने की सूचना के बाद ग्रामीणों में भी डर का माहौल बन गया है.

बीती रात वर्षा होने से अचानक धनंजय पासी के घर के आंगन में 3 फीट गहरा व 2 फीट चौड़ा गोफ बन गया है. इतना ही नहीं वहां की जमीन नीचे धंस गयी है. इससे पूर्व भी कुलटांड़ स्थित फुटबॉल ग्राउंड की जमीन में भी भू-धंसान हो चुकी हैं. इसके अलावा कुछ महीने पहले हांथुडीह वाशरी कॉलोनी जाने वाले सड़क में भी भू-धंसान से बड़ा गोफ बन गया था. कई दिनों तक लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जिसकी उसके बाद ही बीसीसीएल द्वारा बने गोफ की भराई किया गया था.

देखें वीडियो


वहीं ग्रामीणों ने इसको लेकर बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि बीसीसीएल इस क्षेत्र में माइनिंग कर कोयले की निकासी कर ली और इसकी भराई करने में खानापूर्ति कर ऐसे ही छोड़ दिया है. जिसका परिणाम है कि आये दिन इस तरह से भू-धंसान की स्थित उत्पन्न हो रही है. इससे आने वाले समय में कोई बड़ी घटना घटने की अंदेशा बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details