धनबाद: कोलियरी के समीप भू-धंसान और गैस रिसाव का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन यहां ऐसी घटना होती रहती है. जिससे लोगों में डर हमेशा बना रहता है. एकबार फिर से धनबाद में यह घटना घटी है. इसबार झरिया के लोदना एरिया में गैस रिसाव का मामला सामने आया है. जिससे लोगों में काफी दहशत है.
धनबाद: खेल के मैदान में बना गोफ, गैस रिसाव से लोगों में दहशत - कोलियरी के समीप भू-धसान और गैस रिसाव
झरिया में भू-धंसान और गैस रिसाव से लोगों में डर का महौल है. बंद बरारी कोलियरी के पास मैदान के पास अचानक जमीन फट गयी और गैस का रिसाव होने लगा. इससे क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
![धनबाद: खेल के मैदान में बना गोफ, गैस रिसाव से लोगों में दहशत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4103275-705-4103275-1565493391589.jpg)
भू-धंसान से गैस रिसाव
देखें पूरी खबर
घटना की सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. हालात का जायजा लिया. साथ ही जल्द स्थिति ठीक करने का भरोसा दिया. वहीं लोगों का कहना है कि प्रबंधन की उदासीनता की वजह से आये दिन ऐसी घटना घटती है. अगर प्रबंधन क रवैया आगे भी इसी तरह का रहा तो भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है.