धनबाद: जिले में दामोदर वैली कारपोरेशन (डीवीसी) की 17 एकड़ जमीन (DVC land in Dhanbad ) पर लूट मची है. बरमसिया स्थित जमीम को भूमाफिया द्वारा बेचा जा रहा है, जिस पर दिन-रात निर्माण कार्य चल रहे हैं. लेकिन डीवीसी के जिम्मेवार अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं.
धनबाद में DVC की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, दिन रात चल रहा निर्माण कार्य - Dhanbad news
धनबाद में डीवीसी की जमीन (DVC land in Dhanbad) पर भूमाफियाओं का कब्जा है. इन माफियाओं द्वारा जमीन भी बेची जा रही है, जिसपर दिन रात निर्माण कार्य चल रहे हैं. इसके बावजूद डीवीसी अधिकारी कार्रवाई करने के बादले हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं.
यह भी पढ़ेंःडीवीसी ने मदरसे पर बुलडोजर चलाने की दी चेतावनी, स्थानीय लोगों में आक्रोश
बता दें कि DVC ने साल 1981 में स्टाफ क्वार्टर बनाने को लेकर धनबाद अंचल के दूहाटांड में 17 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया था. सर्वे के अनुसार अधिग्रहित जमीन का खाता नंबर 237 और प्लॉट नंबर 527 है. इस जमीन के रैयतों को डीवीसी द्वारा मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है. इसके बावजूद अंचल कार्यालय के कर्मियों की मिलीभगत से भू-माफियाओं द्वारा जमीन कब्जा किया गया. अब जमीन बेची जा रही है, जिसपर धड़ल्ले से निर्माण किया जा रहा है. इतना ही नहीं, जालसाजों द्वारा गलत तरीके से कागजात बनवाकर जमीन का निबंधन करवाया जा रहा है. हालांकि, 42 साल बीत जाने के बाद भी डीवीसी ने अधिग्रहित जमीन का सीमांकन नहीं किया और ना ही कोई स्थायी निर्माण कराया. अब इसका लाभ भूमाफिया उठा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों डीवीसी के अधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने अधिग्रहित जमीन का सीमांकन किया. धनबाद सीओ प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि डीवीसी खुद अपनी जमीन को लुटवाने में लगी है. उन्होंने कहा कि डीवीसी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. बिना शिकायत कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि डीवीसी द्वारा सीमांकन करने का आवेदन दिया गया था तो सीमांकन कर डीवीसी को हैंडवोवर कर दिया था.